बबलू बन दलित महिला से आदिल ने दोस्ती की, बीड़ी सिगरेट से शरीर दागा, महिला ने की आत्महत्या
भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में 26 साल की एक दलित महिला ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली और उसके परिवार ने भोपाल के टीटी नगर क्षेत्र में महिला ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें आदिल खान नामक युवक को आत्महत्या का कारण बताया गया है।
टीटी नगर थाने के एक अधिकारी ने फ़लाना दिखाना को बताया कि आदिल कपड़े की दुकान पर काम करता था। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, महिला ने सुसाइड नोट पर आदिल खान को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।
परिवारजनों की माने तो आरोपी ने अपना नाम बदलकर महिला के साथ धोखा किया। महिला के पिता ने बताया कि उसने मेरी बेटी को अपना नाम बबलू बताया और उससे दोस्ती कर ली। महिला के पिता ने आगे बताया कि जब उनकी बेटी को पता चला कि वो शख्स झूठ बोल रहा है, तो बेटी ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और इसके बदले में आरोपी ने महिला के साथ शारीरिक और मौखिक तौर पर अत्याचार किया।
मृतक महिला के भाई ने फ़लाना दिखाना को बताया कि आदिल कपड़े की दुकान पर काम करता था जिस दिन बहन ने आत्महत्या की उस दिन वो पिता घर पर नहीं थे। मां बाहर बैठी थी कुछ देर बाद दरवाजे खुलने पर उसे लटके हुए पाया।
भाई ने आगे आदिल द्वारा पूजा के शोषण की बात कही। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में मेरी बहन ने आदिल को मौत का कारण बताया है। हमनें सभी सबूत थाने में दे दिया और आदिल को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया है।
आदिल व बहन के सम्बंध में भाई ने कहा कि उन्हें बहन के मोबाइल से ही पता चला, कुछ सालों से प्रेम संबंध था। वो बहन को टॉर्चर करता था बीड़ी सिगरेट से जलाता था। जिसके शरीर पर निशान थे। आदिल ने धमकी दी थी कि किसी से बताया तो भाई व मां को मार देगा।