“मैं कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, लेकिन तुम्हारी हूं” कहने पर भड़के दलित नेता, ऋचा चड्ढा की जीभ काटने पर 2 करोड़ का रखा इनाम
आए दिन कोई ना कोई वेब सीरीज या बॉलीवुड फिल्म विवादों में रहती है। नई सीरीज तांडव के बाद अब रिचा चड्ढा द्वारा अभिनीत फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर विवादों में है जिसको सुभाष कपूर ने निर्देशित किया है । विवाद का कारण है कि फिल्म के मेकर्स की तरफ से फिल्म के प्रमोशन के दौरान पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें नायिका तारा (रिचा चड्ढा) को हाथ में झाड़ू पकड़े दिखाया गया है जिसे देखकर दलित समाज की भावनाएं आहत हो गई। उनकी नजर में फिल्म में दलित समुदाय की पहचान एक झाड़ू के द्वारा दिखाई गई है।
इस फिल्म के पोस्टर पर हुए विवाद के साथ ही इस फिल्म को बसपा सुप्रीमो मायावती की बायोग्राफी बताकर भी विवादों से जोड़ा जा रहा है तो कई लोगों ने इस फिल्म की इसलिए भी निंदा की क्योंकि इसमें लीड रोल किसी दलित को नहीं दिया गया।
फिल्म के ट्रेलर में एक डायलॉग है की “यहां अस्पताल बनवाने वाले चुनाव हार जाते हैं और मंदिर बनवाने वाले चुनाव जीत जाते हैं”। साथ ही पोस्टर में भी लिखा है “अछूत अजेय” जिसे देखकर दलित समुदाय ने इसे मायावती के जीवन से प्रेरित फिल्म माना और विरोध शुरू कर दिया।
तो वहीं भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर विरोध के नशे में एक कदम और आगे निकल गए।
उन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही रिचा चड्डा की जीभ काट कर लाने वाले शख्स को सोने की दो करोड़ कीमत वाली अंबेडकर शील्ड से सम्मानित करने का ऐलान कर दिया। अपने फेसबुक लाइव के दौरान सतपाल तंवर ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग करी। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म में बहन मायावती के जीवन चरित्र को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, फिल्म में उनके साथ अश्लीलता,बेहूदगी,और अभद्रता कर उनका चरित्र हनन किया गया है।
मैं कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, लेकिन तुम्हारी हूं”
फिल्म में एक डायलॉग है “मैं कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, लेकिन तुम्हारी हूं” इसको भी सतपाल तवर ने मायावती के जीवन चरित्र का अपमान करने वाला बताया। भीम सेना प्रमुख ने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी कि यदि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो पोस्टर फाड़े जाएंगे और थिएटर जलाए जाएंग। उन्होंने साथ ही रिचा चड्ढा की जीभ काटने वाले को 2 करोड रुपए की सोने की शील्ड से पुरस्कृत करने का वादा दोहराया और फिल्म निर्देशक सुभाष कपूर का अपहरण कर उसको “सड़क पर नंगा” कर घुमाने पर भी इनाम की घोषणा की।
भीम सेना के विरोध से निर्माता निर्देशक के साथ पूरी स्टार कास्ट दहशत में है क्योंकि भीम सेना प्रमुख ने रिचा चड्ढा को गोली मारने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि इसके चलते रिचा डिप्रेशन में है और अपने घर से भी बाहर नहीं निकल रही है। हालांकि रिचा चड्डा के साथ फिल्म से जुड़ी पूरी स्टार कास्ट ने पोस्टर के लिए माफी मांगी है लेकिन भीम सेना प्रमुख ने उनको गोली मारने और फिल्म को बैन करने की अपनी मांगों को दोहराया है।
खैर भीम सेना के इस असामाजिक रवैय्ये से भीम आर्मी ने खुद को अलग कर दिया है व ऋचा चड्ढा का समर्थन किया है।
#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर