बंगाल में 15 अगस्त के दिन झंडा फहराने पर BJP कार्यकर्ता की हत्या, TMC पर BJP ने लगाए आरोप !
कोलकाता (बंगाल): स्वतंत्रता दिवस के दिन बंगाल में BJP कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है।
जहाँ देश आज अपना 74वाँ जश्न ए आजादी का पर्व मना रहा है वहीं बंगाल में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या हो गई है। बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग क्षेत्र के भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सुदर्शन प्रमाणिक की हत्या कर दी गई।
बंगाल भाजपा नेताओं ने कहा कि सुदर्शन क्षेत्र के काफी सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं में से एक थे और आज सुबह उनकी हत्या केवल इसलिए कर दी गई क्यों कि उन्होंने तिरंगा फहराने की हिम्मत की।
भाजपा प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी स्वतंत्रता दिवस झंडा फहराने को लेकर कार्यकर्ता की हत्या का शक जताया है। उन्होंने कहा कि “शक है कि ये TMC के गुंडों का काम है। आज हमें इस गुंडा राज से मुक्त होने का संकल्प लेना ही होगा।”
Sudarshan Pramanik, booth worker from Arambagh was brutally murdered while flag hoisting on Independence Day. Suspects are from the ruling party who are on a killing spree even on the Independence Day. We must take a pledge for a #MamataMuktoBengal today. pic.twitter.com/zSPvilpUwg
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) August 15, 2020
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार के मुलाकात की। पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “क्या अब बंगाल में झंडा फहराने की इजाज़त नहीं होगी”
हालांकि आरामबाग में ही कुुुछ सप्ताह पहले भी एक भाजपा कार्यकर्ता पर क़ातिलाना हमला किया गया था।