मेरठ: शिव मंदिर में मूर्ति खंडित कर की थी चोरी, कबाड़ी सलीम गिरफ्तार, कबूला जुर्म
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये घटना दौराला इलाके में कैली दादरी स्थित शिव मंदिर में घटी। दरअसल कैली गांव के शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद दानपात्र से हजारों की नकदी व भगवान शिव के चोरी हुए कलश को गांव के ही कवाड़ी सलीम के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
बुधवार देर रात कैली – दादरी मार्ग पर स्थित शिव मंदिर में बदमाशों ने तोड़फोड़ करते हुए भगवान शंकर की मूर्ति खंडित कर दी थी। बदमाश मंदिर के कलश व दानपात्र से हजारों की नकदी चोरी कर ले गए थे। दादरी मार्ग पर स्थित शिव मंदिर में घटित हुई थी।
ग्रामीणों व हिंदू संगठन के नेताओं ने हंगामा करते हुए कैली – सलावा मार्ग पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने गांव निवासी कबाड़ी सलीम पुत्र हबीब की दुकान पर छापा मारकर मंदिर से चोरी कलश बरामद किया था।
पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हिंदू संगठन के नेता सूरज राणा को तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।