UP: बलिया सांसद का दावा, राकेश टिकैत उनके घर आकर मांग रहे थे BJP की टिकट
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त (Virendra Singh) ने राकेश टिकैत को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें कहा कि टिकैत बीजेपी से टिकट मांग रहे थे।
बलिया के फेफना विधानसभा क्षेत्र के चितबड़ागांव में भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सांसद ने कहा कि पिछले चुनाव में राकेश टिकैत बीजेपी के टिकट के लिए चुनाव से पहले उनके घर गए थे।
बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके है। किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर यह बात उन्होंने शनिवार को आयोजित एक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते वक़्त कही। उन्होंने कहा देश के किसान राकेश टिकैत के झांसे में नहीं आने वाले। ये लोग किसानों के नाम पर आन्दोलन की आड़ में राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यही भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत दिल्ली स्थित मेरे घर पर बीजेपी के टिकट की चाहत में आए थे। ये राजनीति में अवसर तलाश रहे हैं। बोले, मैं भी किसान का बेटा हूं। चेहरे से ही पहचाना जाता हूं कि कौन किसान है और कौन किसान नहीं है। राकेश टिकैत द्वारा बीजेपी का विरोध करने के सवाल पर सांसद ने जवाब दिया कि विरोध करने की व्यवस्था को ही लोकतंत्र कहते है।