‘रावण के साथ कर दिया बाबा साहब का दहन’: भीम सेना ने फैलाई 4 साल पुरानी खबर
मुरादाबाद: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद की एक खबर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि “रावण के साथ कर दिया बाबा साहब का दहन”।
वायरल खबर के साथ एक अखबार की कटिंग भी यूजर्स सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
इस खबर को भीम सेना के अध्यक्ष सतपाल तँवर ने भी ट्विटर पर साझा किया और मुरादाबाद पुलिस को कार्रवाई करने के लिए चेतावनी दी।
भीम सेना प्रमुख ने कहा, “मुरादाबाद पुलिस क्या आप रामलीला कमेटी के आयोजकों और परम पूज्य बाबा साहब डॉ० भीमराव जी का दहन करने वालों पर मुकदमा कायम करके गिरफ्तार करेंगे या भीम सेना ही कुछ करें? मामला बेहद गंभीर है।”
वहीं खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए मुरादाबाद पुलिस ने कहा कि यह (खबर) 2021 दशहरा मुरादाबाद से संबंधित नही है। पुलिस के मुताबिक समाचार पत्र विधान केसरी द्वारा इसका खंडन किया गया है। 2017 में इसको समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित होना बताया है। जिसकी भी पुष्टि अन्य किसी अखबार या सूत्र से नहीं हुई है।
पुलिस ने भीम सेना प्रमुख को कहा कि उनके द्वारा जानबूझकर एक पुरानी भ्रामक खबर प्रसारित की जा रही है। पुलिस ने चेतावनी भी दी और कहा कि आपके द्वारा भ्रामक खबर फैलाई जा रही है। अपना ट्वीट डिलीट करे। अन्यथा माना जायेगा की आपके द्वारा जानभूझकर आपसी सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। आपके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
बता दें कि जिस अखबार की कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल है उसने भी खंडन किया है। विधान केसरी के संपादक ने पाठकों को दिए सार्वजनिक सूचना में कहा कि “रावण के साथ कर दिया बाबा साहब का दहन नामक शीर्षक से प्रकाशित खबर विधान केसरी में वर्ष 2017 में प्रकाशित हुई थी। जिसे वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है।”
“जबकि वर्तमान में इस तरह की कोई घटना विधान केसरी के किसी रिर्पोटर के संज्ञान में नहीं है और न ही प्रकाशित हुई है, क्योकि यह खबर वर्ष 2017 में प्रकाशित हुई थी, इसलिए विधान केसरी 15 अक्टूबर 2021 में प्रकाशित होने का खंडन करता है।”