आजमगढ़: ट्यूशन से आते वक्त नाबालिग दलित से छेड़छाड़, जातिसूचक शब्द कहे, आरोपी नदीम को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने नाबालिग दलित लड़की से छेड़खानी व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना को लेकर 27 सितंबर को पीड़ित लड़की के मामा ने जिले के थाना मेहनगर में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पीड़िता के मामा ने बताया था कि नदीम पुत्र मुफीद ने उनकी भांजी से कोचिंग से आते समय छेड़खानी की व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।
17 वर्षीय पीड़ित लड़की अपने मामा के यहां रहती है हालांकि उसका मूल स्थान थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ है।
लिखित सूचना पर थाना मेहनगर पर पुलिस ने
323/354/504 IPC- 7/8 पास्को एक्ट 3(1)द3(1)ध 3(2) v क Sc/st एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया और मामले की विवेचना शुरू की।
29 सितंबर को पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि वांछित अभियुक्त नदीम खुन्दनपुर गाँव के बाहर सड़क पर मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम खुन्दनपुर की सड़क की तरफ जा ही रही थी कि रास्ते में सड़क पर एक लड़का मोबाईल फोन से बात करते हुए टहल रहा था कि मुखबिर ने कुछ दूर से ही इशारा करके बताया कि सड़क पर जो लड़का मोबाईल लेकर टहल रहा है वही नदीम पुत्र मुफीद है।
मुखबिर को वहीं छोडकर आगे बढ़े कि पुलिस टीम को देखकर आरोपी नदीम भागना चाहा हालांकि समय करीब 10.00 बजे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार किया गया आरोपी नदीम जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुन्दनपुर गांव का रहने वाला है।