आजमगढ़: दुर्गा पंडाल में घुस लहराया तमंचा, कहा- मूर्ति रखने की हिम्मत कैसे हुई, आरोपी आदिल गिरफ्तार
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने दुर्गापूजा पंडाल जबरन हटाने एवं आयोजकों को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना जिले के तरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत उचहुवाँ गाँव की है। जहां बुधवार को आदिल अहमद उर्फ “मंटू” देशी कट्टा लहराते हुए दुर्गापूजा पंडाल जबरन हटाने एवं समिति के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दिया गया।
वहीं इस पूरे घटना को लेकर ऊचहुवां बाजार के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विमलेश कुमार मौर्य ने अगले दिन गुरुवार को तरवां थाने में तहरीर दी। अपनी शिकायत में 9 ने बताया कि 13 अक्टूबर को रात्रि लगभग 09.30 के आस – पास वह पूजा पण्डाल पर थे। इसी बीच आदिल अहमद उर्फ मन्टू अहमद पुत्र स्व. मकबूल अहमद असलहा लहराते हुए पण्डाल पर आया व गाली गलौज करते हुए कहा कि मेरे रहते हुए तुम लोगों कि हिम्मत कैसे हुई मूर्ति रखने के लिए। मना करने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए असलहा लहराते हुए वहाँ से चला गया।
पीड़ित का कहना है कि वह एक मध्य व सामाजिक व्यक्ति है जबकि आरोपी सरकस दबंग व गोलकिस्म का व्यक्ति है। जिससे वो और उनका परिवार डरा हुआ है।
जबकि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तरवाँ ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अलग से पुलिस टीम बनाकर संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई।
शुक्रवार को पुलिस ने जानकारी दी कि तमंचा लहरा रहे व्यक्ति पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर, अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।