क्रिकेट

‘आपकी लीडरशिप काफ़ी विस्फोटक है’- PM मोदी के जबरा फैन हुए केविन पीटरसन

लंदन (UK) : कोरोना की तैयारियों के बीच क्रिकेटर पीटरसन नें मोदी की तारीफ़ कर को नेतृत्व को विस्फोटक कहा है।

इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेटर केविन पीटरसन ने तब भारत में इंटरनेट को भर दिया जब उन्होंने कोरोना की जागरूकता के लिए हिंदी में पोस्ट किया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए हर भारतीय से आग्रह करते हुए बंगाल और सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी की मदद से हिंदी में जागरूकता संदेश पोस्ट किया।

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कुछ दिनों के लिए लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की।

पीटरसन नें लिखा “नमस्ते भारत, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं। हम सब अपने सरकार के निर्देशों को मानें और कुछ दिनों के लिए अपने घरों में ही रहें।, ये समय है होशियार रहने का, आप सबको ढेर सारा प्यार।”

पीटरसन के इस बयान पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें जवाब दिया। और कहा कि ट्वीट “विस्फोटक बल्लेबाज जिन्होंने संकट के माध्यम से टीमों को देखा है, हमारे पास कहने के लिए कुछ है। हम भी कोरोना से लड़ने के लिए एक साथ आएंगे।”

आगे पीएम मोदी ने पीटरसन के अलावा साथ में विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन जैसे भारतीय क्रिकेटरों द्वारा कोरोना वायरस पर जागरूकता बढ़ाने वाले बयानों को भी ट्वीट किया।

पीटरसन ने इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा की। पीएम मोदी को पीटरसन नें जवाब में लिखा “शुक्रिया मोदी जी, आपका नेतृत्व भी काफ़ी बिस्पोटक है।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button