सोशल डब्बा

उदितराज ने पूछा सुदर्शन ने कितने दलितों को रिपोर्टर बनाया, एडिटर बोले- राष्ट्रवादी दलित दो सबकी 3-3 लाख फीस भरूंगा

नई दिल्ली: पिछले दिनों दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से 23 दलित सफाई कर्मचारियों को काम से बाहर निकालने के आरोप लगे हैं।

इस मुद्दे पर अब बहस भी शुरू हो गई है ऐसी ही एक बहस सुदर्शन टीवी में भी आयोजित की गई। इस दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता उदितराज और सुदर्शन टीवी के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके के बीच तीखी बहस छिड़ गई। कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने पूछा कि आप दलितों के हितैषी बनकर ये कार्यक्रम कर रहे हैं तो बताइए कि सुदर्शन टीवी में कितने दलितों को रिपोर्टर पत्रकार बनाया है।

इस प्रश्न के जवाब में सुरेश चव्हाणके ने कहा कि आप दिल में हाथ रख कर बताइए कि सबसे ज्यादा दलितों की आवाज उठाने का काम सुदर्शन टीवी करता है। तो इस बात पर उदित राज ने कहा कि आप ऐसा हिंदू मुसलमान करने के लिए करते हैं।

आगे उदितराज ने कहा कि मैं 10 होशियार दलित वाल्मीकि दूंगा और इन्हें आप पत्रकार बनाइए। इस पर सहमति जताते हुए सुरेश चव्हाणके ने कहा कि आज मैं आपसे वादा करता हूं कि आप जो राष्ट्रवादी दलित युवा देंगे आप पत्रकार बनाने की बात कर रहे हैं मैं हरेक की तीन लाख फीस भरूंगा। 

अंत में इसके उलट सुरेश चव्हाणके ने उदितराज से पूछा कि क्या यही प्रश्न कि आपने कितने दलितों को रिपोर्टर बनाया, अपने प्रिय चैनल एनडीटीवी, द वायर व द क्विंट से पूछेंगे ? तो जवाब में उदित राज ने कहा, हां पूछेंगे !

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button