‘कोरोना से लड़ाई लड़ने में मोदी सुपर ह्यूमन जैसे हैं’- ऑस्ट्रेलिया के राजदूत नें की मोदी की तारीफ
कैनबरा (Aus) : कोरोना संकट में अब ऑस्ट्रेलियाई राजदूत नें मोदी को सुपर ह्यूमन बताया है।
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की हर ओर तारीफ हो रही है। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि नें PM मोदी को सुपर ह्यूमन बताया है।
ऑस्ट्रेलिया के भारत में उच्चायुक्त बैरी ओ’ फ्रेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। फ्रेल नें न्यूज़ चैनल डीडी इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि “मोदी सुपरह्यूमन जैसे हैं, उन्होंने जिस तरह से कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है वो प्रशंसनीय है।”
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि नें संकट में मोदी के क्षेत्रीय संपर्क व वैश्विक समन्वय की भी तारीफ की। ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ने कहा, ‘’नरेंद्र मोदी जनसंख्या में विश्व के दूसरे नंबर के देश के पीएम हैं। जिस तरह से वह हर रोज विश्व के दूसरे देश के नेताओं से संपर्क साधने के लिए समय निकाल लेते हैं, ये सराहनीय है।’’
Prime Minister @narendramodi is almost superhuman, says #Australia‘s envoy to India @barryofarrell. ‘In addition to managing a pandemic in the world’s second largest country, he also finds time every day to reach out to world leaders.’ Interview coming up at 8 p.m@AusHCIndia pic.twitter.com/8F1O3dyatd
— Ramesh Ramachandran (@RRRameshRRR) May 4, 2020
डीडी इंडिया के वरिष्ठ परामर्श संपादक रमेश रामचंद्रन ने टाइटल वीडियो क्लिप साझा की है। बैरी ओ’ फ्रेल का पूरा इंटरव्यू सोमवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】