नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान देने पर हिन्दू युवक का गला काटने का प्रयास, अरबाज-आसिफ समेत 8 पर FIR
मध्यप्रदेश: देश भर में आये दिन नुपूर शर्मा का सहारा लेकर डर और नफरत फैलाने का काम किया जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के आगर-मालवा से सामने आया है, जहां 12- 13 मुस्लिम युवकों ने मिलकर एक हिन्दू युवक आयुष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।
पीड़ित बजरंग दल का प्रखंड संयोजक
सोशलमीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार पीड़ित युवक का कहना है कि वह बाइक से जा रहा था, तभी उज्जैन स्थित राॅयल ढाबे के पास कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और मुझसे मेरा नाम पूछकर कहने लगे कि तुम ही बजरंग दल के प्रखंड संयोजक हो जिसने नुपूर शर्मा का समर्थन किया था।
जैसे ही मैंने हां में उत्तर दिया तो सभी आरोपियों अमल, अरबाज़,आसिफ, सरफराज चिक्की, अम्मू मेवाती, अमन, सोहिल, मुन्ना मेवाती, सलमान, फिरदौस, समीर और साजिद ने धारदार हथियारों से मुझ पर हमला कर दिया और कहने लगे कि “इसका गला काट कर इसे जान से मार दो”
घटना को देखते ही वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसे देखकर सभी आरोपी भाग खड़े हुए, वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। जिसके बाद आयुष को सिर में गंभीर चोट आने के कारण जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया।
नुपूर शर्मा के समर्थन में दिया था ज्ञापन
पीड़ित बजरंग दल का प्रखंड संयोजक बताया जा रहा है, जिसके द्वारा नुपूर शर्मा मामले में कट्टरपंथियों द्वारा दी जा रही धमकियों और नुपूर शर्मा का समर्थन करने वालों पर हो रहे हमलों को लेकर पिछले महीने 16 जून को ज्ञापन दिया था।