आंबेडकर यूनिवर्सिटी में रामनवमी शोभायात्रा पर हमला, दलित छात्र संघ ने भगवे झंडे उखाड़े, मारपीट का आरोप
लखनऊ. रामनवमी को लेकर जहां देशभर में कई जगह बवाल देखने को मिला तो वहीं योगी सरकार की राजधानी में भी दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में दलित संगठन ने विरोध जताया और जमकर बवाल किया। आरोप है कि रामनवमी के लिए मंगाए गए DJ को बीच में रोककर दलित संगठनों ने छात्रों पर हमला कर दिया। साथ ही उसमें लगे भगवे झंडे को भी उखाड़ के फेंक दिया गया। ABVP ने आंबेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट यूनियन और बिरसा आंबेडकर फुले छात्र संघ पर उपद्रव करने का आरोप लगाया है।
वीडियो में ड्राइवर के साथ मारपीट करते दिखे AUDSU और BAPSA छात्र संघ
छात्रों की ओर से जारी किये गए एक वीडियो में कुछ छात्र रामनवमी शोभायात्रा के लिए तैयार की गई गाड़ी पर हमला, गालीगलौच और ड्राइवर के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। वहीं छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि BAPSA और AUDSU छात्र संघ के छात्रों ने भगवान राम की तस्वीर को निकाल दिया और छात्रों से मारपीट भी की।
जय श्री राम और जय भीम से गूंजा कैंपस
रामनवमी शोभायात्रा रोके जाने के बाद ABVP ने कॉलेज परिसर में धरना देना शुरू कर दिया। जिसके बाद दलित छात्र संघ भी वहां पहुंच गए। दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी। एक साथ जय श्री राम और जय भीम के नारों से पूरा कैंपस गूंज उठा।
कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन
दोनों गुट कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। इस दौरान दलित छात्र संघ के छात्रों का कहना है कि विश्विद्यालय में कोई भी धार्मिक गतिविधि नहीं करने दी जाएगी। वहीं धरने पर बैठे ABVP कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू कर दिया है। दोनों गुटों में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिसबल कैंपस में तैनात किया गया है।