असम सरकार का दिवाली तोहफा- पुजारियों को मिलेगा ₹15 हजार का अनुदान, पंजीकरण के लिए बनेगा पोर्टल
गुवाहाटी: असम में हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने दीपावली के शुभ अवसर पर राज्य में पुजारियों के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई साप्ताहिक राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में, सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आवंटन प्रमाणपत्रों को आवधिक पट्टों में बदलने, कामरूप और कामरूप (एम) जिलों में आदिवासी क्षेत्रों / ब्लॉकों में भूमि हस्तांतरण को आसान बनाने के संबंध में कुछ बड़े निर्णय लिए हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल में एक महत्वपूर्ण फैसले में घोषणा की गई है कि राज्य में पुजारियों और नामघोरियों (स्थानीय पुजारियों) को सहायता के रूप में 15,000 रुपए का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा।
फैसले में यह भी कहा गया है कि पुजारियों के पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएगा जिसका विवरण बाद में विज्ञापित किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले अगस्त माह में इसी साल हिमंत सरकार ने अपनी सरकार के कार्यकाल के 100 पूरे होने पर मंदिर के पुजारियों और नामघोरियों (ग्रामीण पुजारी) को राज्य में 15,000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया था।