अर्नब बोले- ‘यदि मुझे गिरफ्तार करने से संतों को न्याय मिलता है, तो मुझे गिरफ्तार कर लो’
मुंबई : अर्नब व सोनिया विवाद में अब गिरफ्तारी को लेकर अर्नब नें बड़ी बात कह दी है।
रिपब्लिक नेटवर्क के एडिटर अर्नब गोस्वामी व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच जुबानी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अर्नब नें आरोप लगाया कि कल देर रात उनपर और उनकी पत्नी पर यूथ कांग्रेस वर्कर्स नें मुंबई में ऑफिस से लौटते वक्त हमला किया गया।
अर्नब नें कहा कि “यदि मुझे गिरफ्तार करने से संतों की हत्या का सच सामने आता है, संत समाज को इंसाफ मिलता है तो आइए, मुझे गिरफ्तार कीजिए। लेकिन मैं सवाल पूछूंगा क्योंकि इस देश का संविधान मुझे सवाल पूछने का हक देता है। और सच्चाई के साथ पूछा गया सवाल न कभी झुकता है ना कभी रुकता है वाड्रा परिवार।”
आगे अर्नब नें डराने व धमकियां का आरोप भी लगाया और कहा “डराने धमकाने और आवाज दबाने का खेल कहीं और खेलना। रिपब्लिक भारत है, मैं सच्चाई से सवाल करता हूं और सत्य कभी न हारेगा। राष्ट्रहित व देशहित की बात करता हूं देश हित की बात करने वाला हटता नहीं सीना तान कर खड़ा रहता है।”
अब आपने बात निकाली है तो आदरणीय अर्नब गोस्वामी भी बात दूर तलक के कर जाएँगे, और सन्त समाज भी इनके साथ है।
pic.twitter.com/sYIglSykC5— अमात्य राक्षस™®?? (@capt_mishra) April 22, 2020
आपको बता दें कि सोनिया गांधी पर टिप्पणी के कारण अर्नब के खिलाफ कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं द्वारा FIR भी दर्ज कराई गई है। जबकि अर्नब नें रिपब्लिक TV में बयान के जरिए सोनिया गांधी को अपनी गिरफ्तारी की चुनौती भी दी है।
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】