अंतरराष्ट्रीय संबंध

अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश के हिंदुओं के 4056 आवेदन नागरिकता के लिए लंबित पड़े हैं

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि वैध वीजा पर रह रहे हिन्दू परिवारों को नागरिकता के लिए 4050 से ज्यादा आवेदन राज्य व केंद्र सरकार के पास लंबित हैं।

राज्य सभा में सदस्यों चौधरी सुखराम सिंह यादव, विशम्भर प्रसाद निषाद, छाया वर्मा व सम्पतिया उइके द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि नागरिकता के आवेदनों पर ऑनलाइन कार्रवाई करने की प्रक्रिया अक्तूबर 2018 में शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य पारदर्शी तरीके से आवेदनों का शीघ्र निपटान करके आवेदकों को सुविधा प्रदान करना है।

गृह राज्य मंत्री ने आगे बताया कि ऑनलाइन माड्यूल में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दिनांक 30.07.2021 तक हिन्दू समुदाय से संबंधित आवेदकों के 4046 आवेदन राज्य सरकारों के पास लंबित हैं और 10 आवेदन केंद्र सरकार के पास लंबित हैं।

अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के आवेदकों से भारतीय नागरिकता के लिए प्राप्त लंबित आवेदनों का राज्य – वार ब्यौरा :

विगत पांच वर्षों के दौरान विदेशी राष्ट्रिकों को प्रदान की गई भारतीय नागरिकता :

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button