सोशल डब्बा

J&K: डीपीएस स्कूल में बच्चों को पढ़ाई गई ब्राह्मण विरोधी सामग्री, विरोध हुआ तो माँगी माफी

उधमपुर: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में डीपीएस स्कूल द्वारा ब्राह्मण विरोधी सामग्री पढ़ाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद स्कूल ने माफी मांग ली है।

मामला जम्मू संभाग के अंतर्गत आने वाले उधमपुर जिले में स्थित डीपीएस उधमपुर स्कूल से जुड़ा हुआ है। जहां स्कूल की हिंदी शिक्षिका सोनाली डडवाल द्वारा ई-ग्रीष्मकालीन शिविर के तहत बच्चों को ‘मूर्ख ब्राह्मण’ नामक कहानी सुनाई गई।

वहीं इस सत्र को तस्वीरों सहित स्कूल के सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट कर दिया गया। उक्त पोस्ट (हिंदी अनुवाद) में लिखा था “डीपीएस ई-ग्रीष्मकालीन शिविर गतिविधि आयोजित कर रहा है। सोनाली डडवाल द्वारा कक्षा 8 में कहानी कथन ‘मूर्ख ब्राह्मण’ पर हिंदी क्रियाकलाप जहां छात्र आत्मविश्वास खोना नहीं बल्कि हमेशा दूसरे शब्दों को सुनने के बजाय अपनी समझ पर काम करना सीखते हैं।”

Anti Brahmin Story Telling Class by DPS Udhampur

सोशल मीडिया पर पोस्ट आते ही वायरल हो गई और लोगों ने स्कूल पर खास समुदाय को निशाना बनाने व समुदाय के खिलाफ घृणा फैलाने का आरोप लगाया। हालांकि विरोध के चलते स्कूल ने सोशल मीडिया से पोस्ट हटा भी ली।

विवाद बढ़ता देख स्कूल की ओर से खुद डीपीएस उधमपुर के प्राचार्य डॉ. कुणाल आनंदी ने स्पष्टीकरण जारी कर समुदाय से माफी मांगी। प्राचार्य ने स्पष्टीकरण में लिखा “आम जनता के लिए यह स्पष्ट किया जाता है कि कहानी का शीर्षक न तो किसी समुदाय विशेष रूप से समाज के ब्राह्मण समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए था। वास्तव में कहानी का शीर्षक आचार्य विष्णु शर्मा जी द्वारा लिखित प्रसिद्ध कहानी पुस्तक पंचतंत्र से लिया गया है जिसमें एक ब्राह्मण पंडित को गुमराह किया जाता है और अंततः कहानी एक सबक देती है। शीर्षक से किसी भी व्यक्ति या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंची है, स्कूल स्टाफ और प्रबंधन यहां स्पष्टीकरण और माफी मांगते हैं। हम किसी भी तरह से किसी भी व्यक्ति की भावनाओं को आहत करने का इरादा या इरादा नहीं रखते हैं।”

Clarification by DPS Udhampur


इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button