CM केजरीवाल का ऐलान- अंकित शर्मा के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा व नौकरी देगी सरकार
केजरीवाल सरकार दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले IB अधिकारी अंकित शर्मा के परिजनों को नौकरी व 1 करोड़ की सहायता राशि देगी।
एक बयान में अंकित की बर्बर हत्या पर दुख जताते हुए दिल्ली CM नें ये घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि “अंकित शर्मा IB के जाँबाज़ अधिकारी थे। दंगो में उनका नृशंस तरीक़े से क़त्ल कर दिया गया। देश को उन पर नाज़ है। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि और उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देंगे।”
अंकित शर्मा IB के जाँबाज़ अधिकारी थे। दंगो में उनका नृशंस तरीक़े से क़त्ल कर दिया गया। देश को उन पर नाज़ है। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि और उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 2, 2020
उधर दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जबान रतन लाल को लेकर भाजपा नें पहले ही घोषणा की कर दी है।
JP Nadda, BJP President: It is upsetting that Delhi Police’s head constable Rattan Lal ji had to lose his life while maintaining law & order. He has been given the honour of martyr and Rs 1 crore will be given to his family. We will also provide a job to one of his family member. pic.twitter.com/1wbVeIV6xE
— ANI (@ANI) February 26, 2020