देश विदेश - क्राइम
‘फ़र्जी SC/ST एक्ट मढ़ने पर हड़पकर सहायता राशि दर्ज हो FIR’: स्पेशल कोर्ट
UP : SC/ST एक्ट के बढ़ते दुरुपयोग पर सख्त हुआ कोर्ट, बरेली की घटना पर झूठा आरोप लगाने वालों पर DM को दिया कार्रवाई का आदेश
UP : SC/ST एक्ट के बढ़ते दुरुपयोग कोर्ट एक बार फिर से सख्त हुआ और ऐसा करने वाले के खिलाफ़ कार्रवाई करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं |
मामला उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के दलीपुर गांव का था जिसमें एक दलित महिला ने कुछ गवाहों के साथ फर्जी एससी एसटी एक्ट में मुकदमा लगाया था | पिता पुत्र और चाचा पर एससी एसटी एक्ट का फर्जी केस दर्ज करा कर शासन से सहायता राशि भी महिला नें ले लिया था |
निर्दोष पिता पुत्र और चाचा पर एससी एसटी एक्ट का फर्जी केस दर्ज करा कर शासन से सहायता राशि हड़प कर धोखाधड़ी करने पर विशेष अदालत ने कड़ा रुख अपनाया है विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट शकील अहमद खान ने दलित उत्पीड़न की फर्जी एफ आई आर कराने वाली दलित महिला प्रशासन द्वारा दी गई सहायता राशि को वसूल कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी की घटना की विवेचना के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश डीएम को दिए हैं |
विशेष अदालत ने फर्जी घटना की विवेचना करके निर्दोषों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में चार्जशीट दाखिल करने वाली खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश DM को दिया है | इसके अलावा झूठी गवाही देने वालों पर भी FIR दर्ज करने का आदेश दिया गया है |