सिख लड़की के ज़बरन इस्लामिक धर्मांतरण पर कांग्रेस सांसद ने इमरान खान को लिखा पत्र, दी चेतावनी !
अमृतसर (पंजाब): पाकिस्तान में धर्मांतरण को लेकर अब कांग्रेस सांसद ने पाकिस्तान को पत्र लिखा है।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के धर्मान्तरण की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसको लेकर अब पंजाब के अमृतसर से कांग्रेस सांसद ने पाकिस्तान सरकार को घटना पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर पाकिस्तान में सिख लड़की जगजीत कौर के कथित उत्पीड़न मामले में सरकार के हस्तक्षेप करने की मांग की है।
उन्होंने लिखा कि “एक गुरुद्वारा की पूजा कराने वाले की बेटी (सिख लड़की) का धर्म परिवर्तन के बाद मुस्लिम युवक से जबरन विवाह कर लिया गया। अब, पाकिस्तान की न्यायपालिका ने भी मुस्लिम युवाओं के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है। इस घटना ने मुझे हिला दिया है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे को उचित तरीके से हल किया जाए अन्यथा मैं इस मुद्दे को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाने के लिए मजबूर हो जाऊंगा ताकि लड़की को त्वरित न्याय सुनिश्चित हो, जो अल्पसंख्यक समुदाय से है।”
Requested @PakPMO to intervene into the matter of Jagjit Kaur and take up the matter with Attorney General of Pakistan. pic.twitter.com/i6ecWJ4KDB
— Gurjeet Singh Aujla (@GurjeetSAujla) August 13, 2020
उन्होंने ये भी कहा कि “अगर इस मामले को जल्द से जल्द नहीं सुलझाया गया तो मैं इस मामले को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने लाऊंगा। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर भी इस मामले को उठाकर जल्द से जल्द इसको सुलझाने के प्रयास में आगे बढूंगा। क्योंकि इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’