CM योगी का आदेश: प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति हुई नष्ट तो प्रदर्शनकारियों की संपत्ति होगी ज़ब्त
लखनऊ (UP) : CM नें सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान करने वालों की ही संपत्ति ज़ब्त करने का आदेश दिया है।
आज देश के सबसे बड़े सूबे में नागरिकता कानून के विरोध में फ़िर उपद्रवियों नें राजधानी लखनऊ सहित संभल जिले में सरकारी सम्पत्तियों, व लोगों के गाड़ी वाहनों को आग में झोक दिया।
#WATCH Lucknow: A media OB van set ablaze after protest against #CitizenshipAmendmentAct turned violent in Hazratganj. pic.twitter.com/RjfFtMNK4X
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
आपको बता दें कि एहतियात बरतने के नज़रिए से उत्तरप्रदेश में आज सभी जिलों में धारा 144 लागू की गई थी। लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए उपद्रवियों नें अराजकता फैलाई।
हालांकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ नें प्रशासन के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई। बाद में मीडिया से बात करते हुए योगी नें सम्पत्तियों के नुकसान करने वालों के लिए कड़ा निर्देश दिया।
आपको बता दें कि एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में उपद्रवियों नें 20 मोटरसाइकिल, 10 कार, 3 बस व 4 मीडिया के ओबी वैन को आग में जला डाला।
Lucknow: 20 motorcycles, 10 cars, 3 buses and 4 media OB vans have been set ablaze in the area around Parivartan Chowk during protests against #CitizenshipAmendmentAct, today. pic.twitter.com/uUkLDOII46
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
CM योगी नें ऐसे लोगों को चेतावनी भरे स्वरों में कहा “आप विरोध के नाम पर हिंसा में शामिल नहीं हो सकते। हम ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। दोषी पाए गए लोगों की संपत्ति जब्त करेंगे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की भरपाई करेंगे।”
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath: I have called a meeting over this. You cant indulge in violence in name of protest. We will take strict action against such elements. Will seize property of those found guilty and compensate damage to public property. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/6jxuXDLWDt
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
वहीं राजधानी लखनऊ में हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, लखनऊ में ओपी सिंह नें कहा “शहर में स्थिति सामान्य है, कुछ घटनाएं ऐसी जगहों पर हुईं जहां प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की थी कि वे इकट्ठा होंगे। उन्होंने हम पर पथराव किया और मीडिया की ओबी वैन में आग लगा दी। हमने उनका पीछा किया और आंसू गैस छोड़ी, स्थिति नियंत्रित की गई।”
Uttar Pradesh DGP, OP Singh in Lucknow: Situation is normal in the city, some incidents occurred at places where protesters had declared they will gather. They pelted stones at us & set ablaze OB vans of media. We chased them & fired tear gas, situation has been controlled. #CAA pic.twitter.com/6MuTUfEWKs
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
आगे UP DGP नें बताया कि “लखनऊ में 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। एसएसपी लखनऊ उचित कार्रवाई करेंगे, हम किसी को नहीं बख्शेंगे।”
Uttar Pradesh Director General of Police (DGP), OP Singh in Lucknow: 55 people have been arrested in the city, we are scrutinizing CCTV footage. SSP Lucknow will take appropriate action, we will not spare anyone. #CitizenshipAmendmentAct https://t.co/3oG9pxpzNb
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
इस तरह से राज्य के शासन व प्रशासन नें विरोध के नाम पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचानें वालों को चेतावनी दे दी है कि यदि वो नुकसान करते हैं तो उनकी संपत्ति ही ज़ब्त की जाएगी।
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]