भारत को लेकर अमेरिका की पाक को धमकी
अमेरिका ने कहा है कि "यदि इस बार भारत को ऊपर कोई भी आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तान के लिए काफी समस्याएं खड़ी हो जायेंगी"।
वाशिंगटन(अमेरिका):- अमेरिका अब भारत के साथ लगातार अच्छे सम्बन्ध स्थापित करना चाह रहा है, इसीलिए तो वह भारत के पक्ष में अब हर मुद्दे पर खड़ा हो रहा है। पहले अमेरिका ने भारत की एयर स्ट्राइक्स का समर्थन किया था और अब उसने भारत को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी भी दे दी है।
अमेरिका ने साफ़-साफ़ शब्दों में कहा है कि यदि भारत के ऊपर अब कोई भी आतंकी हमला होता है तो वह पाकिस्तान के लिए काफी समस्याएं खड़ी कर सकता है और यह दक्षिण एशिया में फिर से तनाव का कारण बन सकता है।
अमेरिका के एक प्रशासनिक अधिकारी ने वाइट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि “पाकिस्तान अपने देश में स्थित जैश-ऐ-मोहम्मद, लश्कर-ऐ-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो सके।
अमेरिकी अधिकारी ने यह भी कहा कि “भारत ने पाकिस्तान को आतंकी हमले से जुड़े जो भी सबूत दिए हैं, उन पर पाकिस्तान की ओर से क्या कार्रवाई की गयी है, यह सभी कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय समुदाय देखना चाहता है”।