एमपी पेंचचुनावी पेंच

एमपी चुनाव : 5 ऐसे फैक्ट्स जो आपको जानने चाहिए !

मध्य प्रदेश : सूबे में आज EVM की पोटलियों में प्रत्याशियों की किस्मत कैद होने जा रही है। इस बार का आम चुनाव अपने आप में ख़ास होने जा रहा है तो चलिए आज आपको बताते है मध्य प्रदेश चुनाव की कुछ झल्ले दार खबरे बिलकुल फैक्ट्स से लबालब :

1) 210 देशो की जितनी आबादी नहीं उतने वोटर तय करेंगे एमपी की सरकार का भविष्य : सूबे के करीब 6 करोड़ मतदाता इस बार प्रत्याशियों की किस्मत तय करने का कार्य करेंगे दिलचस्प बात यह है की जितने मतदाता इस बार वोट करेंगे उतनी तो विश्व के करीब 210 देशो की कुल आबादी भी नहीं है जिसमे न्यूज़ीलैण्ड, स्विट्ज़रलैंड, इजराइल, सऊदी अरबिया, श्री लंका, मलेशिया, कनाडा व साउथ अफ्रीका भी शामिल है ।

2) हजार से अधिक थर्ड जेंडर मारेंगे वोट की चोट : इस बार राज्य में 1389 ट्रांसजेंडर भी मतदाता के रूप में उतर रहे है जो सरकार बनाने में अपना योगदान देंगे।

3) 71 वर्ष से अधिक कुल 41 प्रत्याशी उड़ा रहे है गर्दा : 71 वर्ष से अधिक कुल 41 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे है जिसमे सबसे उम्र दराज़ 89 वर्षीय खंगार निर्भय सिंह है जो सिलवानी से मैदान में उतरे है ।

4) सपाक्स पार्टी के 110 प्रत्याशी लड़ रहे है एससी एसटी एक्ट के खिलाफ : नए नवेली यह पार्टी एससी एसटी एक्ट के विरोध में चुनाव लड़ रही है अब देखना होगा की कितने प्रत्याशी खुद को विधान सभा तक पहुंचा पाते है।

5) एक मतदाता पर 80 रूपए से अधिक खर्च करेगा चुनाव आयोग : इस बार चुनाव आयोग सूबे के चुनाव पर कुल 411 करोड़ रूपए फूँक देगा जिस हिसाब से अगर गणित लगाई जाये तो करीब 80 रूपए की पर्ची हर मतदाता के खाते में कटेगी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button