चुनावी पेंच

MP उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला आरक्षण कॉर्ड, OBC आरक्षण 14 से 27% बढ़ाने की मांग की !

भोपाल (MP): कांग्रेस ने चुनावी दौर में राज्य में एक और आरक्षण की धुन सवार कर ली है।

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा के लिए उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर आरक्षण का कार्ड खेल दिया है।

हाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह की भाजपासरकार को लिखे पत्र में राज्य में OBC आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27% करने की माँग की है।

कमलनाथ नें पत्र में प्रदेश की बड़ी आबादी को चुनावी मौके पर साधने के कहा कि “MP में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या प्रदेश की कुल जनसंख्या का लगभग 86 प्रतिशत है एवं अकेले अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 53 प्रतिशत है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सरकार ने अनुसूचित जाति / जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की तरक्की और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये अनेक कार्य किये थे।”
आगे उन्होंनेअपने कार्यकाल में आरक्षण के अध्यादेश को उपलब्धि बताई और कहा कि “इसी क्रम में कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिये आरक्षण ) अधिनियम में वर्ष 2019 में संशोधन कर पिछड़ा वर्ग के लिये शासकीय सेवाओं में आरक्षण का प्रतिशत 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया था। साथ ही साक्षात्कार एवं पदोन्नति समितियों में भी अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि को रखना आवश्यक किया था।”

आगे उन्होंने आरक्षण के अदालती दांवपेंच पर कहा कि “मध्य प्रदेश लोक सेवा संशोधन अधिनियम 2019 से प्रदत्त आरक्षण के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय में विभिन्न याचिकाएं दायर की गई जो कि विचाराधीन है एवं निकट भविष्य में इनकी सुनवाई होना संभावित है। इन याचिकाओं में मुख्यत: आरक्षण के कुल प्रतिशत को आधार बनाया गया है। जबकि भारत के संविधान के किसी भी अनुच्छेद में आरक्षण की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है। इसलिए प्रतिनिधित्व के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग को अधिक आरक्षण दिया जाना पूर्णत: संवैधानिक है।”

अंत में उन्होंने आरक्षण बढ़ाने की वकालत करते हुए कहा कि “माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन इन याचिकाओं में शासन की ओर से समुचित एवं प्रभावी पक्ष समर्थन किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि पिछड़े वर्ग को इस बढ़े हुए आरक्षण का समुचित लाभ मिल सके। अत: मेरा आपसे अनुरोध है कि प्रदेश में अन्य पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए बढ़े हुए आरक्षण की व्यवस्था सुचारू रूप से लागू हो इस हेतु माननीय उच्च न्यायालय में शासन की ओर से अन्य पिछड़ा वर्ग के पक्ष में मजबूती से प्रभावी पैरवी कराना सुनिश्चित करावें।”

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अब तक 26 सदस्यों के लिए राज्य में उपचुनाव होने हैं। ज्यादातर सीटें ग्वालियर चंबल क्षेत्र में हैं और यहां काफी ज्यादा OBC आबादी रहती है औऱ इसे साधने के लिए कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने मौका भुनाने की कोशिश की है।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’


इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button