राम मंदिर आंदोलन के नायक अशोक सिंघल के नाम पर होगी आगरा की ‘घटिया आजम खां’ रोड
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित घटिया आजम खां रोड का नाम बदलकर राम मंदिर निर्माण आंदोलन के नायक स्वर्गीय अशोक सिंघल मार्ग के नाम पर किया जाएगा।
सोमवार को आगरा के मेयर नवीन जैन ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि हिंदू हृदय सम्राट एवं श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन के नायक स्वर्गीय अशोक सिंघल की जयंती के अवसर पर घटिया आजम खां मार्ग को अब अशोक सिंघल मार्ग के नाम से जाना जाएगा।
जैन ने बताया कि आगरा नगर निगम की कार्यकारिणी समिति ने सिघल की जयंती के अवसर पर ‘घटिया आजम खां रोड’ का नाम बदलकर ‘अशोक सिंघल रोड’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
गौरतलब है कि महापौर नवीन जैन ने स्मार्ट सिटी कक्ष में आगरा नगर निगम कार्यकारिणी की 16वें अधिवेशन की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कार्यकारिणी के उपसभापति एवं पार्षद जगदीश पचौरी ने प्रस्ताव लगाया कि 27 सितंबर को सिटी स्टेशन रोड आगरा पर जन्मे अशोक सिंघल की याद में उनके जन्म स्थान के पास घटिया आजम खां मार्ग के नाम को बदलकर अशोक सिंघल मार्ग रखा जाए जिस पर सभी लोगों ने सहमति जताई और प्रस्ताव को पास कर दिया।
मेयर नवीन जैन ने कहा कि लंबे समय से आगरा के लोगों की मांग थी, हिन्दू समाज चाहता था कि सड़क का नाम सिंघल जी के नाम पर किया जाए जिसे अब पूरा कर दिया गया है।