फ़र्ज़ी मुकदमों से परेशान युवक ने फेसबुक पर पोस्ट कर ख़ुदकुशी की कोशिश की, अस्पताल में भर्ती
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में फर्जी मुकदमों से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है।
आगरा पुलिस ने बताया कि न्यू आगरा थानांतर्गत मंगलवार को लविश अग्रवाल नाम के 25 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आत्महत्या का प्रयास करने से पहले युवक ने एक फेसबुक पोस्ट मे लिखा कि वह फ़र्ज़ी मुकदमों से तंग आकर आत्महत्या करने जा रहा है।
हालत स्थिर:
पुलिस ने भी बताया कि उसपर कुछ लोगों ने मुक़दमे दर्ज़ करा दिए हैं, जिससे वह परेशान था। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक उसकी हालत अभी स्थिर है।
युवक ने पड़ोसी लड़कियों पर फेसबुक के जरिए लगाए आरोप:
युवक ने फेसबुक पोस्ट लिखकर कि वो अपने पड़ोस की कुछ लड़कियों से बहुत दुखी हो चुका है। लड़कियां उसकी माँ को आये दिन गाली देती रहती है। और उसके खिलाफ झूठे केस करती हैं। लगभग एक साल से उसके पीछे पड़ी हुई हैं। कभी छेड़छाड़ का आरोप लगाती है कभी रेप का।
आगे युवक ने लिखा है उसने पुलिस कम्प्लेन भी की परन्तु ये नहीं मानी। अब उन्होने उसके खिलाफ अपने साथी और सीतापुर निवासी युवक लखनऊ से उसके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवा दिया है। जबकि आजतक वो कभी सीतापुर नहीं गया। वो मेंटली बहुत परेशान हो चुका हूँ इसलिए वो सुसाइड का कदम उठा रहा है उसकी मौत का जिम्मेदार वही हैं।