आगरा: RSS कार्यालय में छात्रों पर हमला करने वाले 10 मुस्लिम युवक गिरफ्तार, लगेगा NSA व गैंगस्टर एक्ट
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पिछले दिनों आरएसएस के संगठन के कार्यालय में हुए हमले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को जिले के थाना लोहामंडी क्षेत्रांतर्गत असामाजिक तत्वों द्वारा छात्रों के साथ की गई मारपीट की घटना के संबंध में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर, 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जिसकी जानकारी एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने दी।
लगेगा एनएसए व गैंगेस्टर
शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में एसएसपी ने कहा कि बचे हुए की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी ताकि दोबारा इस तरह की गतिविधियां न हों।
इस पूरे मामले में दो से तीन या नामजद हैं जबकि 40 के करीब अज्ञात हैं। एसएसपी द्वारा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं।
क्या था मामला !
मोतीकुंज स्थित आरएसएस के सेवा भारती के कार्यलय में कुछ छात्र अध्ययन करते हैं रविवार शाम को जब वहां मुस्लिम युवकों द्वारा शराब पी जा रही तब उन्हें ऐसा करने से मना किया गया तो उससे क्रोधित होकर उन्होंने छात्रों के साथ मारपीट की और कार्यालय में तोड़फोड़ की।
इस घटना में वहां के 5 छात्र घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 4 छात्रों को घर भेज दिया गया जबकि एक का इलाज किया जा रहा था हालांकि वो भी ठीक है।
विधायक ने बनाया कार्रवाई का दवाब
घटना के बाद स्थानीय भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय एवं संगठन के लोगों ने रात में ही लोहामंडी थाने पहुंच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई।