सोशल डब्बा

भारत का गलत नक्शा दिखाने पर UP के बाद MP पुलिस भी ट्विटर पर करेगी FIR, गृहमंत्री बोले- हल्के में नहीं ले सकते

भोपाल: भारतीय नक्शे को गलत तरीके से पेश करने के मामले में ट्विटर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब मध्यप्रदेश पुलिस मामले में FIR दर्ज करेगी।

बीते दिनों ट्विटर की वेबसाइट में भारतीय राज्यों जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को अलग देश के रूप में प्रदर्शित किया गया था। हालांकि विवाद बढ़ते ही ट्विटर ने नक्शा को डिलीट कर डाला

वहीं अब इस मसले पर मध्यप्रदेश सरकार कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसी मुद्दे पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लंबे समय से देश के विरोध में लगातार कुछ न कुछ चल रहा है। कभी भारत माता के बारे में अनर्गल बोलना तो कभी ट्विटर पर देश का गलत नक्शा दिखाना, ये सब गंभीर मसले हैं, इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया है।

गृहमंत्री के मुताबिक उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस के महानिदेशक विवेक जौहरी को कहा कि इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर FIR दर्ज करें और केस करें।

UP पुलिस दर्ज कर चुकी FIR

वहीं सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एडवोकेट व बजरंग दल के नेता प्रवीण भाटी की शिकायत पर अपनी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी व ट्विटर इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी (FIR के मुताबिक) पर IPC की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रवीण भाटी, प्रान्त सहसंयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बजरंग दल ने बुलन्दशहर के खुर्जा नगर थाने में ट्विटर इंडिया एमडी मनीष माहेश्वरी व ट्विटर इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी के खिलाफ एक तहरीर दी थी। 

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button