कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सुप्रीमकोर्ट को कहा ‘देश का सबसे बड़ा मजाक’, हिंदू IT सेल ने कराई FIR
हाटीगांव: सुप्रीम कोर्ट पर दिए आपत्तिजनक बयानों पर कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
बता दें कि देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट से रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अर्णब गोस्वामी को अब बड़ी राहत मिल गई है। कोर्ट ने कल ही अर्णब की जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए उन्हें बेल दे दी है। अर्णब ने यह याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए दायर की थी, जिसमें उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार किया गया था।
जिसके बाद से सोशल मीडिया पर भी इस बारे में चर्चा शुरू हो गई। इसी बीच स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा अर्नब की बेल से भड़क गए और सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा बोला है जिसपर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कुणाल ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “इस देश का सुप्रीम कोर्ट सबसे बड़ा (सुप्रीम) मजाक है।” इसके अलावा भी उन्होंने कई ट्वीट में कोर्ट और जजों के बारे में बुरा-भला कहा है। एक मॉर्फ्ड इमेज भी पोस्ट की जिसमें सुप्रीम कोर्ट के ऊपर लगे राष्ट्रीय ध्वज की बजाय भाजपा का झंडा फहरा रहा है।
कामरा के इन ट्वीट्स पर हिंदू आईटी सेल ने आपत्ति जताई और असम के हाटीगांव में सेल से जुड़े शांतनु ने कामरा के खिलाफ आईपीसी 505 (2) व आई टी एक्ट की धारा 66 के तहत सायबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पहले भी कर चुके हैं सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी:
हालांकि ऐसा नहीं है कि कामरा पहली बार सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ दिए बयानों से विवादों में आए हैं इसके पहले अगस्त 2020 में भी आपत्ति जनक बयानों के लिए हिन्दू आई टी सेल ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
दरअसल उन्होंने एक बयान में कहा था कि “सुप्रीम कोर्ट कोरोना वायरस को और दूसरी जगह बीमारी फैलाने के लिए 5 एकड़ भूमि आबंटित करेगा।”
इस बयान पर हिन्दू IT सेल नामक संस्था ने कुणाल पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने के आरोप में साइबर क्राइम में FIR दर्ज कराई थी। वहीं संस्था के सदस्य नितिन वर्मा ने कुणाल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने का आरोप भी लगाया था।