मोदी का वीडियो जारी कर AAP ने किया ट्वीट- ‘स्मृति जी! आपका ध्यान किधर है? आपका हीरो इधर है’, किया डिलीट
लखनऊ: देश में जारी कोरोना महामारी के बीच आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसे बाद में डिलीट भी कर दिया।
बता दें कि मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना प्रबंधन को लेकर एक लेख साझा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई की गति को तीव्र बनाए रखने एवं देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को जनवरी से ही सावधान किया जा रहा था। टेस्टिंग को बढ़ाने की सलाह के साथ-साथ केंद्र सरकार ने समय रहते राज्यों को लगातार सतर्क किया था।
उधर ईरानी के इस बयान पर विरोध जताने के लिए आम आदमी उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 जनवरी 2021 का एक कथित वीडियो जारी किया। जिसके साथ में एक आपत्तिजनक टिप्पणी भी लिखी कि स्मृति जी! आपका ध्यान किधर है? आपका हीरो इधर है।
हालांकि इस ट्वीट पर आपत्तिजनक होने के एहसास होते ही आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने उक्त ट्वीट को डिलीट कर डाला। वहीं अब इस ट्वीट पर यूजर आप पार्टी की आलोचना में भी उतर आए। वहीं सरकार में जनसम्पर्क रणनीतिकार झंकृत ओझा ने कहा कि कोई भी नारीवादी या महिला अधिकार कार्यकर्ता AAP द्वारा इस तरह के गलत पोस्ट के खिलाफ नहीं बोलेंगी।