झूठे SC-ST एक्ट में फसाये जाने पर रेडी वाले ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा दलित प्रताड़ना से परेशान हूँ
कुरुक्षेत्र: झूठे एससी एसटी एक्ट ने एक बार फिर एक मासूम की जान ले ली। घटना हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र की है जहां रेडी लगाने वाले एक युवक ने जहर खा आत्महत्या कर ली। न्यू शांति नगर की गली नंबर सात निवासी अमन की मौत पर पूरा इलाका स्तब्ध है।
परिजनों के अनुसार मृत युवक अमन बीते दिनों से पड़ोस में किराये पर रहने वाले दंपत्ति द्वारा एससी एसटी एक्ट लगाने को लेकर बेहद परेशान रहता था। जिसके बाद 13 अगस्त को अमन ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमे उसने फर्जी एससी एसटी एक्ट थोपे जाने का जिक्र किया है। इस सुसाइड नोट में पड़ोस में रहने वाले किरायेदार दंपती और अन्य पर उसे एससी एसटी एक्ट का डर दिखाकर परेशान करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर परिवार को न्याय दिलाने की मांग भी की गई है।
मामले पर पुलिस ने शिकायत मिलने पर किरायेदार दंपती सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के भाई अक्षय व सुरेंद्र ने बताया कि आरोपितों ने उनके भाई अमन को पिछले कई दिनों से परेशान कर रखा था। जिसकी जानकारी उन्होंने एसपी को दे दी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रजापति जागरूक सभा के प्रदेशाध्यक्ष रामकुमार रंबा ने भी प्रकरण पर पुलिस से मिलकर जल्द आरोपियों को सजा देने की मांग करी है।
उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज के न्यू शांति नगर निवासी अमन के खिलाफ उसके पड़ोसी ने एससी एसटी एक्ट की शिकायत दी थी। इससे अमन मानसिक रूप से परेशान हो गया और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। अमन के मरने के बाद सुसाइड नोट भी मिला है। इस बारे में एसपी आस्था मोदी व डीएसपी राजकुमार से मुलाकात कर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
Why Aarushi Kapoor is writing this piece?
Aarushi Kapoor is a student of journalism at the University of Delhi. She has a very keen interest in National politics and a knack over liberals and left-oriented politics. Moreover, She loves right because right is always right!