चुनावी पेंच

पंकजा मुंडे के सपने ‘आरक्षण दिलाके ही मंत्रालय में कदम रखूँगी’ फेल, 31 हज़ार वोटों से हारीं !

परली (महाराष्ट्र) : बड़े बड़े दावे कर रहीं BJP सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे बुरी तरह अपनी सीट हार गई हैं |

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस बार कई चेहरों के लिए आंसू लेकर आया, राज्य में एक ऐसा ही महिला नेता का चेहरा था जो खुद के चचेरे भाई नें मायूस होने के लिए मजबूर कर दिया |

BJP Minister Pankaja Munde in Railly With PM Modi

दरअसल महाराष्ट्र की परली विधानसभा सीट से  देवेंद्र फडनवीस वाली BJP सरकार में ग्रामीण,  बाल व महिला विकास मंत्री रहीं पंकजा मुंडे को उनके ही चचेरे भाई व NCP उम्मीदवार धनंजय मुंडे नें लगभग 3 हजार वोटों से हरा दिया |

उधर अपने ही बहन को हराने वाले धनंजय नें अपने कार्यकर्ताओं को शख्त हिदायत दी है कि   उनकी बहन पंकजा के खिलाफ़ कोई भी नारेबाजी नहीं करेगा |

NCP Leader Dhannjay Munde, Winning Candidate, Parli Seat

इस चुनावी रण में मिली अप्रत्याशित हार से पंकजा काफ़ी मायूस हुई हैं हालांकि कि मीडिया से उन्होंने कहा कि वो इस फ़ैसले का सम्मान करती हैं |

आपको बता दें कि इस परली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरीं स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा को कुल 91,413 यानी 40.76% वोट मिले जबकि विजयी प्रत्याशी व उनके भाई धनंजय को कुल 1,22 ,114  यानी 54 .45 % वोट मिले |

Parli, Maharashtra Seat’s Assembly Poll Analysis 2019

हालाँकि मंत्री पंकजा मुंडे अपने भाषणों के जरिए अपने जीत के लिए आत्मविश्वास से लबालब रहा करती थीं ऐसा ही एक बयान उन्होंने देकर फ़िर से मंत्रालय संभालने को ताल ठोका था जोकि बुरी तरह फेल हो गया |

जनवरी 2019 में नांदेड़ की एक जनसभा में भाषण में दोबारा मंत्री पद का विश्वास दिलाते हुए कहा था कि “धनखर समाज को आरक्षण दिलाए बिना मैं मंत्रालय कदम नहीं रखूँगी …”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button