देश विदेश - क्राइम
UP में लगातार ब्राह्मण नेताओं की हत्या पे बोले कांग्रेस नेता, ‘गरीब ब्राह्मण को सुरक्षा क्यों नहीं?’
लखनऊ (UP) : राज्य में लगातार हो रही ब्राह्मण नेताओं की हत्या पे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम नें सवाल उठाए हैं।
कल शुक्रवार सुबह हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की उनके लखनऊ कार्यालय पर गला रेत कर बाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
दिन दहाड़े हत्या से पूरे UP में लोगों का आक्रोश फैल गया है कल लखनऊ के ही अलग-अलग चौराहों पर मार्च व प्रदर्शन किए गए।
उधर पिछले कुछ समय से राज्य में लगातार हो रही ब्राह्मण समुदाय के नेताओं की हत्या पर भी सवाल उठे हैं।
आपको याद दिला दें कि इसी सोमवार की रात झांसी के उदैनिया ब्राह्मण परिवार के 4 लोगों को जिंदा जला कर मार डाला।
झांसी के जुगल किशोर उदैनिया ब्राह्मण का परिवार जोकि एक ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारी भी थे। इस संहार में उनके बेटे, बहू, पत्नी व नातिन की जान चली गई।
वहीं पिछले सप्ताह ही बरेली में ब्राह्मण समुदाय से आने वाले छात्र नेता कबीर तिवारी की बदमाशों नें दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।
ऐसे ही कई केसों को देखते हुए राज्य की योगी आदित्यनाथ वाली BJP सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी आक्रोश दिखा लोगों में। जैसा कि रिपोर्ट थी कि हिंदू समाज पार्टी के नेता को लगातार धमकियां मिल रही थीं लेकिन उनके सुरक्षा के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी।
लखनऊ से लोकसभा 2019 का चुनाव लड़ने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम जोकि ख़ुद ब्राह्मण समुदाय से आते हैं उन्होंने योगी सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब ब्राह्मण को सरकार सुरक्षा तक नहीं दे सकी।
आज एक बयान में प्रमोद कृष्णम नें कहा कि “कमलेश तिवारी की दिन दहाड़े हत्या का ज़िम्मेदार कौन, वो कट्टर पंथी संगठन जो अपने मंसूबों में कामयाब हो गये।”
इसके आगे आक्रोशित स्वर में श्री कृष्णम बोले, “हत्या की जिम्मेदार क्या योगी की निकम्मी सरकार, जो बार-बार मिल रही धमकियों के बावजूद भी एक ग़रीब ब्राह्मण को सुरक्षा तक न दे सकी।”
कमलेश तिवारी की दिन दहाड़े “हत्या” का ज़िम्मेदार कौन, वो “कट्टर पंथी” संगठन जो अपने “मंसूबों” में कामयाब हो गये,या “योगी” की “निकम्मी” सरकार,जो बार बार मिल रही धमकियों के बावजूद भी एक ग़रीब “ब्राह्मण” को सुरक्षा ना दे सकी.#kamlesh_tiwari
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 19, 2019
हालांकि UP DGP नें आश्वस्त किया है कि अपराधियों को 48 घण्टे के अंदर पकड़ लिया जाएगा, इसके लिए SIT की टीम भी गठित कर दी गई है।