चुनावी पेंच

आरक्षण पर भड़कीं एंकर चित्रा त्रिपाठी, पूछा- अमीर दलितों-पिछड़ों को आरक्षण क्यों?

नईदिल्ली : एंकर चित्रा त्रिपाठी बोलीं अमीर दलितों-पिछड़ों को आरक्षण क्यों मिलना चाहिए ?

आपको याद दिला दें कि RSS चीफ़ मोहन भागवत ने कल ही आरक्षण पर चर्चा करने के लिए कहा था लेकिन आरक्षण के कारण जिनकी दुकानें चल रही थीं उनको पीड़ा होने लगी और हाय तौबा मचाना शुरू कर दिया ।

इधर अपने अस्तित्व को लेकर जूझ रही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने RSS चीफ़ पर हमला करने हुए कहा कि “राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ-भाजपा का दलित-पिछड़ा विरोधी चेहरा हुआ उजागर। ग़रीबों के आरक्षण को ख़त्म करने के षड्यंत्र व सविंधान बदलने की अगली नीति बेनक़ाब। ”

इसके जवाब में मशहूर महिला एंकर चित्रा त्रिपाठी नें सुरजेवाला पर पलटवार करते हुए पूछा कि “देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का हो, हम सब चाहते हैं । लेकिन आरक्षण की चर्चा पर ही इतनी हायतौबा क्यों मच जाती है ?”

इसके आगे चित्रा नें पूछा कि “दलित और पिछड़े में भी जो लोग रईस हैं, संपन्न हैं, जिनकी अपनी प्रतिष्ठा है क्या उन्हें भी आरक्षण मिलना चाहिये ?क्या इस पर चर्चा होना गुनाह है ?”

उनके समर्थन में भी कई यूज़र्स नें कांग्रेस प्रवक्ता को पार्टी बचाने की सीख दे डाली !

अमीर दलितों-पिछड़ों को

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button