सोशल डब्बा

टिकट कटने पर चौकीदार से डॉक्टर बने दलित नेता उदित राज

पार्टी लाइन से बाहर जाकर दे चुके है कई बयान व जाति के आधार पर उनकी राजनीति से परेशान थी पार्टी : सूत्र

नई दिल्ली : टिकट कटने की अटकलों के बीच डॉ उदित राज ने अपने ट्विटर पर नाम बदल कर चौकीदार उदित राज से डॉ उदित राज कर दिया है।

उदित राज के सवर्ण विरोधी रवैय्ये से माना जाता है की भाजपा को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है। पिछले महीनो हुए तीन राज्यों में चुनावो में पार्टी की हालत का दोष उदित राज के बयानों को भी माना जाता है जिससे पार्टी की छवि भाजपा के कोर वोटर सवर्णो में गलत तरह से पहुंची थी।

वही उदित राज ने ट्वीटर पर साफ़ किया की अगर उनको टिकट नहीं दी गयी तो वह भाजपा को छोड़ देंगे।

आपको बता दे की एससी एसटी एक्ट पर दलित आंदोलन को भड़काने का आरोप उदित राज पर ही जाता है जिसका काफी नुक्सान पार्टी को पंहुचा है। वही उदित राज ने दलित राजनीती के चलते प्राइवेट सेक्टर व प्रमोशन में आरक्षण मांगकर पार्टी को काफी मुश्किलों में डाला था जिसका पार्टी सूद समेत अब हिसाब करने के मूड में दिख रही है।

इसके अलावा उदित राज ने आरोप लगाया है की पार्टी मेरी ही नहीं सुन रही है तो वह किसी आम दलित की कैसे सुनेगी।
वही ट्वीटर यूजर भी उदित राज के नाम बदले जाने को लेकर मजे लेने लगे है कोई उनके पार्टी धर्म पर सवाल खड़े कर रहा है तो कोई यही पूछ ले रहा है की डॉ हो या चौकीदार यही तय करलो।


;

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button