भारत ने पहली बार पाकिस्तान के क्षेत्र में भी की बमबारी
यह पूरा ऑपरेशन NSA अजित डोवाल की निगरानी में हुआ है और उन्होंने ही इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है।
नई दिल्ली :- भारतीय वायु सेना ने अपने साथियों के शहीद होने का इस तरह से बदला लिया है कि अब पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और पाकिस्तान में लगातार मीटिंग हो रही हैं। आज सुबह करीब 3.30 बजे भारतीय सेना ने पाकिस्तान और pok में जो तबाही मचाई है, उससे पूरा पाकिस्तान सख्ते में हैं।
भारतीय वायु सेना ने करीब आधे घंटे तक बमबारी की है और पाकिस्तान के क्षेत्र बालाकोट में भी जमकर बम गिराये हैं। इस मिशन में भारतीय वायु सेना ने मिराज वायुयान का इस्तेमाल किया है, जिससे 1000kg के बम गिराये हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है, जब युद्ध के बिना भारत ने पाकिस्तान के क्षेत्र में बमबारी की हो और भारत ने आज पाकिस्तान को यह भी दिखा दिया है कि वह पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से नहीं डरता है और अपने सैनिकों का बदला किस प्रकार से ले सकता है।
इस बात का अंदाजा भी लगाया जा रहा कि भारत कि इस कार्यवाई में 200-300 आतंकवादी मारे गये हैं और जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकाने भी तबाह कर दिए हैं, जिसमे कि उसका अल्फा-3 कंट्रोल रूम भी शामिल है।
हम आपको बता दें कि यह पूरा ऑपरेशन NSA अजित डोवाल की निगरानी में हुआ है और उन्होंने ही इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है।