डीयू के 350 से अधिक छात्रों ने एक वॉर रूम से जातिगत नीतियों के खिलाफ जोड़ डाले 2500 से ऊपर शहर – जानिए क्या है तैयारी
वॉर रूम, साइबर सेल और इंटेलिजेंस ब्यूरो नाम से तीन विंग बनाकर कर रहे है काम, देश के सर्वश्रेष्ठ दिमागों ने मिलकर बनाया है ब्लू प्रिंट
नई दिल्ली : जातिगत नीतियों के खिलाफ खूब सुर्खिया बटोर चुकी युथ फॉर इक्वलिटी एक बार फिर से मैदान में कूद चुकी है। JNU में छात्र संघ चुनावो में बेहद कांटे कि टक्कर में मात्र 78 वोट से हारने वाली और ओबीसी आरक्षण में कोर्ट से लड़ कर क्रीमी लेयर का सिद्धांत दिलवाने वाली युथ फॉर इक्वलिटी एक बार फिर से मिशन 2020 को लेकर कमर कस रही है।
बस इस बार युथ फॉर इक्वलिटी को देश भर में फ़ैलाने का जिम्मा मिला है देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी दिल्ली विश्विधालय के छात्रों को, छात्रों कि करीब 350 से अधिक बच्चो कि टीम ने युथ फॉर इक्वलिटी के साउथ एक्स स्थित अपने ऑफिस में वॉर रूम का निर्माण किया है जिसमे एक उच्च स्तरीय साइबर सेल व एक इंटेलिजेंस ब्यूरो कि तर्ज पर विंग को स्थापित किया गया है।
युथ फॉर इक्वलिटी के सदस्य भारत मीणा ने हमें बताया कि टीम युथ फॉर इक्वलिटी डॉ कौशल कांत जी के नेत्तृत्व में दिन रात लोगो को जोड़ने में लगी है जिसपर कार्य करते हुए लगभग सभी शहरो में YFE कि शाखा बन चुकी है और उसे दिल्ली से संचालित किया जा रहा है, वही आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आपको कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है।
क्या है मिशन 2020 ?
युथ फॉर इक्वलिटी ने एक सपना सजोया है जाति विहीन समाज और जाति विहीन नीतियों का, उसी कड़ी को साकार करने के लिए मिशन 2020 को बनाया गया है। आपको हम बताते चले कि संसदीय आरक्षण को हर दस साल में बढ़ा दिया जाता है जिसका समय 25 जनवरी 2020 को एक बार फिर से ख़त्म हो रहा है। यह संस्था इसे किसी भी कीमत पर बढ़ने नहीं देना चाहती है जिस कारण से वह देश भर के युवाओ को जोड़ रही है। मिशन 2020 के बैनर तले ही सभी संगठनों को एक साथ लाया जायेगा जो इसके लिए कार्य करते आये है।
भारत मीणा ने हमें आगे बताया कि युथ फॉर इक्वलिटी देश के लोगो और मुख्यतः दिल्ली के लोगो से आग्रह करती है, लोग केवल रविवार निकाल कर अपना हमें दे दे तो हम पक्का इस जातिगत के फेर से भारत को निकाल कर रख देंगे।
भारत के अनुसार जातिगत नीतिया और उसपर होने वाली राजनीती के कारण ही हम आपस में लड़ झगड़ रहे है सभी नागरिको को सामान्य नजर से देखा जाना चाहिए।
युथ फॉर इक्वलिटी ने अपना सोशल डेप्रिवेशन इंडेक्स भी पेश किया है जो आर्थिक आरक्षण का तोड़ माना जा रहा है जिसमे फर्जी आर्थिक आय प्रमाण पत्र का काट सुझाया गया है जो अपने आप में अनोखा है।
कैसे जुड़े युथ फॉर इक्वलिटी के इस जन आंदोलन से ?
इस जन आंदोलन से जुड़ने के लिए आपको एक फॉर्म को ऑनलाइन भरना होगा (फॉर्म पर जाने के लिए इस टेक्स्ट पर क्लिक करे) या फिर इस फ़ोन नंबर – 8800454121 या 9891149778 पर अपना सन्देश व्हाट्सप्प करना होगा। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर आपको युथ फॉर इक्वलिटी के कार्यकर्ताओ द्वारा संपर्क किया जाएगा और आपको उपयुक्त जिम्मेदारी दी जाएगी।
Great initiative