बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, फोन करके कहा कर लो तेहरवीं की तैयारी
छतरपुर- मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित सुप्रसिद्ध और पावन तीर्थ स्थान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है, यह धमकी उनके भाई लोकेश गर्ग को फोन करके दी गई हैं। जिसके बाद उनके भाई लोकेश गर्ग ने अज्ञात के खिलाफ बमीठा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया हैं।
जानिए क्या है मामला?
आपको बता दे कि बागेश्वर धाम भगवान श्री बाला जी महाराज का सुप्रसिद्ध स्थान है, जो छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित हैं। भगवान श्री बाला जी महाराज और महान संत सन्यासी बाबा के प्रति बुंदेलखंड अंचल के लोगों के मन में इतनी विशेष श्रद्धा और भक्ति भाव है कि रोज लाखों भक्तगण यहां दर्शन की आस में पहुंचते हैं।
लेकिन बीते कई दिनों से सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थान बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को विधर्मियों के द्वारा जमकर टारगेट किया जा रहा है और इसी गहमागहमी के माहौल के बीच अब उनके भाई के फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई हैं।
जिसके अगले ही दिन पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग पिता रामऔतार गर्ग निवासी गढ़ा ने बमीठा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बीते दिन 22 जनवरी की रात करीब 9 बजे उनके फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था, जो पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से बात करवाने की मांग कर रहा था।
जिसके बाद मेरे द्वारा मना करने पर वह अज्ञात व्यक्ति भड़क गया और फोन पर ही अपना नाम अमर सिंह बताते हुए धमकी देने लगा और कहा कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की तेहरवीं की तैयारी कर लो और फोन काट दिया।