नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से 10 लाख रुपये की ठगी, वापस मांगने पर एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी
बोकारो- एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग का नया मामला झारखंड राज्य के बोकारो जिले से सामने आया है, जहां काम दिलाने के नाम पर तीन युवकों से 10 लाख 27 हजार रुपये की ठगी करने के बाद रूपये वापस मांगने पर एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी गई हैं। जिसके बाद पीड़ित तीनों युवकों ने देर रात चास थाने पहुंच कर कथित आरोपी नितेश रंजन के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं चास ताना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम का कहना है कि नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने की शिकायत प्राप्त हुई है, इतना ही नहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
आत्महत्या करना ही मात्र एक विकल्प
हमें लगी जानकारी के अनुसार आरोपी नितेश रंजन ने डिजिटल स्टोर पर काम दिलाने के नाम पर तीन युवकों से 10.27 लाख रुपये लिए थे, लेकिन बाद में मुकर गया और पैसे वापस लौटाने का कहकर अनेकों बहाने बनाने लगा। वहीं ठगी का शिकार हुए एक युवक शत्रुघन का कहना है कि आरोपी नितेश ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा, हम इतने परेशान हो चुके हैं कि आत्महत्या के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा हैं।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर सबसे पहले उससे नगद रूपये लिए और उसके बाद 5 सितंबर को ‘स्कोपनिक्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर का ऑफर लेटर दिया, इतना ही नहीं बाद में कंपनी का स्थिति ठीक न होने पर रूपये वापस लौटाने का कहकर बैंक लोन भी पास करा दिया और लोन की राशि भी ले ली।
एससी एसटी एक्ट में जेल भेजने की धमकी
इतना ही नहीं पीड़ित युवक का आरोप है कि पैसे मांगने के लिए जब नितेश रंजन को फोन किया तो वह इगनोर करने लगा और उसकी पत्नी फोन उठाने लगी, जैसे ही पैसे की बात की तो वह एससी एसटी एक्ट में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगीं।