नूपुर शर्मा की हत्या की योजना बना रहा आतंकी गिरफ्तार, सोशल मीडिया से ले रहा था आतंकी ट्रेनिंग
लखनऊ: यूपी एटीएस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए सहारनपुर से मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस के एडीजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि नदीम जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों से सीधे संपर्क में था।
नवीन अरोड़ा के मुताबिक थाना गंगोह इलाके में रहने वाला नदीम जैश और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था।
इनपुट्स मिलने के बाद नदीम को एटीएस ने इंटरसेप्ट किया। गिरफ्तार किये जाने के बाद आतंकी की मोबाइल जांच की गई जिसमें फिदायीन विस्फोट की ट्रेनिंग से जुड़ी पीडीएफ फाइल बरामद हुई है। नदीम के मोबाइल से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के जैश ए मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों से चैट और वॉइस मैसेज भी मिले हैं।
सोशल मीडिया से ली थी ट्रेनिंग
गिरफ्तार आतंकी 2018 से ही जैश और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों से व्हाट्सएप, टेलीग्राम ,आईएमओ ,फेसबुक मैसेंजर, क्लब हाउस जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क में था। विदेशी में बैठे आतंकियों ने नदीम को वर्चुअल नंबर बनाने की ट्रेनिंग दी थी, जिसके बाद नदीम ने इन आतंकियों को करीब 30 से ज्यादा वर्चुअल नंबर, वर्चुअल सोशल मीडिया आईडी बनाकर उपलब्ध कराई थी ।
फिदायीन हमले के लिए पाकिस्तान से मिली ट्रेनिंग
UP ATS ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकी सैफुल्लाह ने मोहम्मद नदीम को फिदायीन हमला करने के लिए तैयार किया था। हमला कैसे करें इसकी भी पूरी ट्रेनिंग सोशल मीडिया के जरिए नदीम को दी गई थी। इस ट्रेनिंग में नदीम को सरकारी भवन या पुलिस परिसर पर फिदायीन हमला सिखाया गया था। एटीएस से शुरुआती पूछताछ में नदीम ने बताया कि उसे अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी स्पेशल ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे। जिस पर वह वीजा लेकर पाकिस्तान जाने और वहां जैश के साथ ट्रेनिंग लेकर सीरिया और अफगानिस्तान जाने की योजना भी बना रहा था।
नूपुर शर्मा को मारने का दिया था टास्क
पूछताछ में नदीम ने कबूला कि पाकिस्तान के जैश आतंकी ने उसे नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क भी दिया था। एटीएस के एडीजी ने बताया कि नदीम के कुछ भारतीय संपर्कों की जानकारी भी मिली है जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ATS को शक है कि नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए कई और आतंकियों को पाक से निर्देश दिए जा रहे हैं।