दलित महिला ने 15 से अधिक SC-ST एक्ट के मामलों में फसाये 150 से अधिक लोग, एसपी के पास पहुंचा मामला
अलीगढ़– एक दलित महिला द्वारा एससी एसटी एक्ट के तहत झूठे मुकदमें दर्ज कराने के मामले में जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने जिले के एसएसपी महोदय को शिकायत पत्र लिखकर कार्यवाही करने मांग की हैं।
युवक ने आरोप लगाया कि महिला द्वारा अब तक 15 मामलों में 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुकी है, और कई मामलों में सरकार द्वारा एससी एसटी एक्ट के तहत मिलने वाली अनुदान राशि को भी हड़प चुकी हैं।
समझौते के लिए आठ लाख की मांग
यह पहला मौका नहीं है जब एससी एसटी एक्ट के तहत सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि पाने के लिए झूठे मुकदमें दर्ज कराये जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो युवक मनोज कुमार ने एसएसपी शुभम पटेल को शिकायत पत्र सौपकर बताया कि टप्पल क्षेत्र की रहने वाली महिला द्वारा एससी एसटी एक्ट का दुरूपयोग किया जा रहा है, महिला ने उसके खिलाफ भी थाना क्वार्सी में एससी एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया हैं।
इसी सिलसिले में जब महिला से बात की गई तो उसके द्वारा आठ लाख रूपये की मांग कर बार बार जेल भेजने की धमकी दी जा रहीं है। मनोज ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को महिला द्वारा दर्ज मुकदमों की काॅपी भी उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही की गई हैं।
एसएसपी ने दिलाया जांच का भरोसा
वही युवक के शिकायत पत्र के आधार पर एसएसपी शुभम पटेल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं। जांच के बाद अगर महिला दोषी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही कर एससी एसटी एक्ट तहत मिलने वाली राशि को भी वापिस कराया जाएगा।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121