वीडियो: प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर के पुजारी द्वारा परंपरागत दक्षिणा लेने पर दरोगा ने बरसाए थप्पड़
मथुरा: बरसाना के प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में पुजारी को उनकी दक्षिणा लेने के दौरान दरोगा ने थप्पड़ मर दिए। मामला की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन ने घटना का संज्ञान लेकर जाँच शुरू कर दी।
दरअसल राधा रानी मंदिर के जगमोहन प्रांगण में पुजारी मंगतू गोस्वामी और पप्पू गोस्वामी अपने जजमानो को दर्शन कराने के बाद उनसे परंपरागत दक्षिणा ले रहे थे।
भक्त दक्षिणा देकर पुजारी का आशीर्वाद ले रहे थे कि इतने में गुस्से से लाल कस्बा चौकी इंचार्ज राम अवध यादव वहां पहुंच गए। चौकी इंचार्ज ने आव न देखा ताव पुजारी से अभद्रता शुरू कर दी व उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
घटना मंदिर परिसर में लगे CCTV में कैद हो गई जिसके बाद पुलिस पर कार्यवाई के लिए पुजारी एक जुट हो गए। पीड़ित पुजारियों का कहना है कि थप्पड़ मारने के बाद चौकी इंचार्ज ने उन्हें मंदिर से बाहर कर दिया था। भक्तो के सामने पीटे जाने से पुजारी बेहत आहत है।
वायरल वीडियो की जाँच के बाद होगी कार्यवाई
क्षेत्राधिकारी पुलिस गौरव त्रिपाठी ने मीडिया से बताया कि वीडियो के तथ्यों की जाँच चल रही है जिसके बाद उचित कार्यवाई की जाएगी।