हरियाणा: तनिष्का को गोली मारने वाला साहिल गिरफ्तार, शादी में अपने दोस्तों को भेजकर ले रहा था पल पल की जानकारी
रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में पिछले दिनों हुए दुल्हन गोलीकांड के मुख्य आरोपी साहिल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश सीमा से गिरफ्तार कर लिया है।
गांव भाली आन्नदपुर मे दुल्हन को गोली मारने का मामले की वारदात में शामिल मुख्य आरोपी साहिल आज गिरफ्तार किया गया है जिसकी जानकारी रोहतक पुलिस ने रविवार शाम को दी।
इसके पहले शनिवार को दुल्हन को गोली मारने की वारदात के षड्यंत्र मे शामिल दो नाबालिग युवक भी काबू किए गए थे।
कल जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि रोहतक पुलिस की टीम ने गांव भाली आन्नदपुर मे दुल्हन पर गोली मारने की वारदात के षङयंत्र मे शामिल दोनो नाबालिग युवको को काबू करने में सफलता प्राप्त की है।
नाबालिग युवकों को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। जिसके आदेश पर नाबालिग युवको को बाल सुधार गृह मे भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक वारदात में शामिल अन्य आरोप फरार चल रहे है जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
उप पुलिस अधीक्षक महेश कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर की रात को सूचना मिली कि गांव भाली आन्नदपुर मे दुल्हन को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसे घायल अवस्था मे पीजीआईएमएस ले जाया गया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
घायल युवती की पहचान तनिष्का पुत्री औमप्रकाश निवासी बेरी रोड सांपला के रुप मे हुई। घायल तनिष्का के पति मोहन के कथन के आधार पर धारा 307/341/34/379बी IPC व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 312/21 थाना बहु अकबरपुर में दर्ज किया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तनिष्का कि शादी 1 दिसंबर को मोहन पुत्र जगदीश निवासी गाँव भाली आनन्दपुर के साथ हुई। तनिष्का की मोहन के साथ विदाई कर रात करीब 10.30 बजे अपने ससुराल जाने के लिए विदा किया गया।
गाड़ी मे तनिष्का, मोहन, मोहन का भाई सुनील व तनिष्का का भाई उज्जवल बैठे हुए थे। मोहन की गाङी रात के करीब 11.30 बजे जब गांव भाली आन्नदपुर मे स्थित शिव मंदिर के पास पहुंची तो पीछे से आ रही इनोवा गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए मोहन की गाड़ी को रुकवा लिया।
इनोवा गाड़ी मे तीन युवक मौजूद थे जिनमे से दो युवक पिस्तौल सहित नीचे उतरे व गाड़ी की चाबी छीनते हुए गाड़ी मे पीछे बैठी तनिष्का को दोनो युवको ने ताबड़तोड़ फॉयरिंग करनी शुरु कर दी। जिसके बाद दोनो युवको ने हवाई फॉयर किए व मोहन के भाई सुनील की गले मे पहनी हुई सोने की चैन छीनकर गाङी मे सवार होकर मौके से फरार हो गये। गोली लगने से घायल तनिष्का को उपचार के पीजीआईएमएस रोहतक लाया गया।
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने मामलें की गंभीरता को देखते हुए मामलें की जाचं के लिए उप पुलिस अधीक्षक महेश कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया। विशेष जांच टीम में प्रभारी सीआईए-2 उप.नि. नरेश कुमार व प्रभारी थाना बहु अकबरपुर उप.नि. सत्यान को शामिल किया गया।
विशेष जांच टीम ने छापेमारी करते हुए कल 4 दिसंबर को वारदात के षड्यंत्र मे शामिल रहे दो नाबालिग युवको को काबू कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
जांचमें सामने आया कि दोनो नाबालिग युवक वारदात के षडयंत्र में शामिल रहे है। युवक तनिष्का की शादी मे मौजूद थे। दोनो नाबालिग युवको ने रेकी कर शादी में पल पल की सूचना अपने साथियों को दी है। नाबालिग युवको ने मोटरसाईकिल पर मुख्य आरोपियों को सांपला से खरखौद रोड पर छोड़ दिया। वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। वारदात में प्रयुक्त गाड़ी जो आरोपियों ने सांपला से छीनी थी पहले ही बरामद हो चुकी है।