चुनावी पेंच

PM मोदी की उपस्थिति में BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल, 5 राज्यों के चुनाव पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कल, 07 नवंबर को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक होगी।

पार्टी की इस राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति रहेगी।बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी करेंगे।पार्टी की इस राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ – साथ राज्य सभा में पार्टी के नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित सभी केंद्रीय मंत्री जो पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य हैं, भाग लेंगे।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रीय कार्यसमिति के सभी सदस्यों को इस बैठक के लिए नई दिल्ली नहीं बुलाया गया है। कुल मिलाकर 124 वरिष्ठ पार्टी नेता एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में उपस्थित रहेंगे जबकि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री / उप मुख्यमंत्री , सभी प्रदेशों के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं संबंधित राज्यों से पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठ कर इस राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में टू – वे कम्युनिकेशन सिस्टम से वर्चुअली जुड़ेंगे। सभी 36 प्रदेशों को राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक का लिंक दिया गया है।

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अध्यक्षीय उद्बोधन से होगा। इस बैठक में प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। साथ ही, पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों के मद्देनजर भी विशेष चर्चा होगी एवं इस पर मंथन होगा। कोविड की त्रासदी में जान गंवाने वालों के प्रति बैठक में एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। बैठक का समापन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन से होगा।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button