देश विदेश - क्राइम

मायावती ने की माँग, लखबीर हत्याकांड की हो CBI जांच, कहा: गम्भीर बातें आ रही हैं

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिंघू बॉर्डर पर मजदूर लखबीर सिंह की हुई हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई है।

सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में मायावती ने कहा कि इसमें कोई भी सन्देह नहीं है कि सिन्घु बॉर्डर पर एक दलित की हुई हत्या को लेकर इस मामले में अब जो कुछ गम्भीर बातें सामने आ रही हैं उसे ख़ास ध्यान में रखकर अब इस प्रकरण की सी.बी.आई. से जाँच होनी चाहिये, बहुजन समाज पार्टी की केन्द्र सरकार से यह मांग है।

उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा सिखों के भी सभी सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों आदि को पूरा-पूरा आदर-सम्मान दिया है और यह आदर-सम्मान आगे भी हमेशा बना रहेगा।

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को सोनीपत जिले की कुण्डली पुलिस को सूचना मिली की सिंघु बॉर्डर पर धरने के नजदीक निहंगों ने किसी व्यक्ति को बांधकर बैरिगेट पर लटका रखा है और उसका हाथ कटा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। कुछ व्यक्ति वहां खड़े हुए थे।

इस घटना का अभियोग भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं 302/34 के अन्तर्गत थाना कुण्डली में दर्ज किया गया।

मृतक की पहचान लखबीर सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी चिमाखुर्द जिला तरनतारन पंजाब के रूप में हुई है। वहीं घटना में संलिप्त 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

रविवार को सोनीपत की जिला अदालत में सिविल जज जूनियर डिवीजन किन्नी सिंगला की कोर्ट ने पेशी के दौरान तीनों आरोपियों को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button