हफ्ते भर में हिसाब: रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान का हत्यारा आतंकी मुख्तार सेना के एनकाउंटर में ढेर
शोपियां: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में दो नागरिकों – सूमो टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद शफी लोन और बिहारी स्ट्रीट वेंडर वीरेंद्र पासवान की हत्याओं से जुड़े आतंकवादियों को पुलिस व सेना ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
सेना की चिनार कोर की ओर से जारी बयान में अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस की इनपुट के आधार पर शोपियां के इमाम साहब के तुलरान में सोमवार दोपहर संयुक्त अभियान शुरू किया गया।
क्षेत्र की घेराबंदी और बार-बार आत्मसमर्पण की अपील को आतंकवादियों ने ठुकरा दिया। सुरक्षा बलों को कार्रवाई करने के लिए मजबूर करने के लिए आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं।
संयुक्त सेशन चल रहा है।
कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि तुलरान मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (TRF) के 03 आतंकवादी मारे गए हैं। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद।
ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कश्मीर आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए 03 आतंकवादियों में से एक आतंकवादी की पहचान गंदरबल के मुख्तार शाह के रूप में हुई है, जो बिहार के एक रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या कर शोपियां शिफ्ट हो गया था।