फिर निशाने पर कश्मीरी अल्पसंख्यक, आतंकियों ने स्कूल में घुसकर हिंदू व सिख शिक्षकों की हत्या की
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय पर लक्षित हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज श्रीनगर में आतंकियों ने दिनदहाड़े दो शिक्षकों की हत्या कर दी है।
गुरुवार को श्रीनगर के इद्दाह इलाके के गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में घुसकर आतंकियों ने प्रिंसिपल व टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी।
सिख और कश्मीरी पंडित समुदाय के शिक्षकों की पहचान क्रमशः सतिंदर कौर और दीपक चंद के रूप में हुई है। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने घटना की पुष्टि की। वहीं घटना के बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी यह भी है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के पास कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय की संभावित हत्याओं के बारे में खुफिया इनपुट भी था। बता दें दो दिन पहले ही श्रीनगर में दो अल्पसंख्यकों समेत तीन नागरिकों की हत्या कर दी गई थी।
सुपिन्दर कश्मीर के बडगाम की रहने वाली हैं। जबकि दीपक जम्मू के पटोली मैंगोट्रियन के रहने वाले हैं। सुपिंदर कौर श्रीनगर के उस स्कूल की प्रिंसिपल थीं, जहां उनकी हत्या कर दी गई।
लगातार हो रहे हमलों के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने भी आज प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को निशाना बनाने की ये हालिया घटनाएं यहां भय, सांप्रदायिक विद्वेष का माहौल बनाने के लिए हैं। यह पाक में एजेंसियों के निर्देश पर किया जा रहा है।