लखीमपुर कांड के बाद अशांति फैलाने की कोशिश, लखनऊ में थाने के सामने फूंकी गई पुलिस की गाड़ी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई दुर्घटना के बाद राजधानी लखनऊ में अशांति फैलाने की कोशिश शुरू हो गई है। अब पुलिस थाने के सामने ही गाड़ी को फूंक दिया गया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की लखीमपुर जाने की योजना थी हालांकि कानून व्यवस्था के कारण प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। इसके विरोध में अखिलेश अपने आवास के समीप धरने पर बैठ गए। देखते देखते काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी जुट गए और नारेबाजी करने लगे।
जहां धरने पर बैठे हैं वहीं से 200 मीटर दूर गौतम पल्ली थाना है वहां पुलिस की जीप में आग लगा दी गई है, जिससे पुलिस की जीप पूरी तरह से जल गई है। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू भी पा लिया।
आग किसने लगाई, ये पूछे जाने पर पुलिस वालों ने कहा कि कुछ देर पहले ही वो जीप से उतर कर थाने के अंदर चले गए थे। पता नहीं इतने में ये किसने किया।
वहीं इसी सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर थाने के सामने (जीप) जली है तो पुलिस ने जलाई होगी। अगर पुलिसवाले जला रहे हैं, वो इसलिए कि आंदोलन कमज़ोर हो जाए।
गौरतलब है कि रविवार को लखीमपुर खीरी किसान प्रदर्शनकारियों व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के समर्थकों के बीच हुई हिंसा में 9 लोगों की जान चली गई है।