उत्तर प्रदेश

बरेली: ATM काटने वाला बदमाश अजहर अली गिरफ्तार, महिलाओं के कपड़े पहनकर घटना को दिया था अंजाम

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में भूमि विकास बैक के A.T.M. को काटने वाले व उप निरीक्षक प्रवीण कुमार को गोली मारकर घायल करने वाले अभियुक्तों में से दूसरा अभियुक्त अजहर अली गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना को चार बदमाशों के गिरोह ने अंजाम दिया था जिसमें कहा गया था कि एक महिला भी शामिल थी लेकिन असल में वह महिला आदमी निकला। किसी को कोई शक न हो, लिहाजा साथियों संग वह महिला के वेश में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था।

बता दें कि जिले के कस्बा आँवला में 13-14 अगस्त को रात में भूमि विकास बैंक के नीचे चौराहे पर लगे ATM को गैस कटर से काटते समय रात्रि गश्त मे निकले उप निरीक्षक प्रवीन कुमार द्वारा बदमाशों को रोके जाने पर बदमाशों द्वारा गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था तथा उप निरीक्षक का मोबाईल फोन को लूट कर भाग गये थे।

इस घटना घटना के सम्बन्ध में थाना आँवला पर धारा 379 / 511 / 427 / 394 / 333 / 353 / 307 / 120B IPC के तहत एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

इस घटना का खुलासा कर अभियुक्त रामभरोसे को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है एवं उक्त घटना के मुख्य अभियुक्त अजहर अली उर्फ हीरो पुत्र नौशे अली को शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ट्रेन के माध्यम से रेलवे स्टेशन आंवला से बरेली जाने की फिराक में जाते समय डिग्री कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने साथियों के साथ रैकी करते हैं। बाद में बैंक एटीएम को गैस कटर आदि से काटकर ले जाते थे। अजहर 2015 ऐसे ही एटीएम लूट में तेलंगाना में जेल जा चुका है।

यूं घटना को दिया गया था अंजाम

13/14 अगस्त को उप निरीक्षक प्रवीन चैकिंग कर रहे थे समय करीब रात्रि 02.00 बजे के आसपास वह कस्वा में डयूटी चैक करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से एसबीआई बैक होते हुए चौकी तरफ जा रहे थे। जब वह भूमि विकाश बैक के पास पहुंचे तो देखा भूमि विकाश बैक नीचे बने एटीएम हिताची के सामने सड़क पर एक व्यक्ति फोन से बात कर रहा था उन्होंने उस व्यक्ति को टोका कि रात्रि में इतने बजे आप यहां क्या कर रहे हो तो उस व्यक्ति ने उनसे कहा कि साहब मेरा दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया है मैं उसी के आने का इन्तजार कर रहा हूँ। तब भी वह व्यक्ति मोबाइल से बात करता रहा।

फिर उन्होंने उस व्यक्ति का नाम पूछते हुए अपने मोबाइल से वीडियो बनाया तभी वह व्यक्ति कहने लगा कि आप वीडियो मत बनाओ मै यहां से जा रहा हूँ तभी उन्हें शक हुआ और उन्होंने उस व्यक्ति के दोनो मोबाइल ले लिये और कहा कि आप चौकी पर आओ और तुम्हारे सम्बन्ध मे जानकारी करके तुम्हारे माता पिता के सुपुर्द कर दूंगा।

तभी वह अपनी मोटरसाइकिल से चौकी की तरफ जाने लगे उस व्यक्ति ने उनकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया जिससे वह नीचे सड़क पर गिर गए तभी एटीएम हिताची से एक व्यक्ति व एक महिला तमंचा लेके निकले और उन्हें गोली मार दी। फिर वह उठके भागे फिर उन लोगों ने फिर उनके ऊपर एक फायर और किया। फिर ये तीनों बदमाश उनका मोबाइल व अपना मोबाइल छीनकर कस्वे में ही भागे।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button