टीपू सुल्तान जयंती : अभद्र धार्मिक टिप्पणी करने पर RSS के नेता के खिलाफ FIR दर्ज
देश भर में टीपू सुल्तान जयंती का कई हिन्दू संगठन कर चुके है विरोध।
कर्नाटक(कोडागु) : दुनिया के सबसे बड़े संघ “RSS” के नेता को टीपू सुल्तान की जयंती के खिलाफ आयोजन करना काफी महंगा पड़ गया है। कोडागु डिस्ट्रिक्ट में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस ने 5 लोगो समेत एक आरएसएस नेता व एक स्थानीय पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि 5 नवंबर को आरएसएस के नेता सुधाकर होसाहल्ली व स्थानीय पत्रकार संतोष ने कथाकथित तौर पर टीपू सुल्तान कि जयंती के खिलाफ भाषण दिया था व साथ ही राज्य सरकार से भी मांग कि थी कि वह भी उसे न मनाये।
जरूर पढ़े : एमपी में सरकार बनी तो करेंगे सरकारी आवासों से RSS को बैन – कांग्रेस
उसी कड़ी में वही के रहने वाले सैदपुर ओस्कर ने इसकी सुचना गोनिकाप्पाल पुलिस स्टेशन में दी कि कुछ लोग सामाजिक तानबाने में छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे है जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है।
जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस द्वारा 12 नवंबर को सेक्शन 295 (A) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जिसपर जल्द से जल्द कानून का डंडा खड़कने कि उम्मीद है ।